


ब्रेकिंग पीलीभीत:- त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव यूपी को लेकर माधोटांडा वन अतिथि गृह में पीलीभीत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में उत्तराखंड व नेपाल के अधिकारियों सँग हुई बैठक।
नेपाल महेंद्र नगर सीडीओ ने किया बैठक में प्रतिभाग, यूपी के पीलीभीत सीमान्त जिले में शान्तिपूर्ण पंचायती चुनाव व कोरोना संक्रमण रोकथाम पर हुई चर्चा, खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने भी किया बैठक में प्रतिभाग, उत्तराखण्ड खटीमा के दोनों अधिकारी को यूपी पीलीभीत प्रशासन ने स्मृति चिन्ह दे किया सम्मानित, बॉर्डर बैठक में भारत और नेपाल के जिला अधिकारी,पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी, SSB कमांडेंट,नेपाल पुलिस के अधिकारी,एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट,पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर, संयुक्त मजिस्ट्रेट पीलीभीत, SDM पीलीभीत, पुलिस क्षेत्राधिकारी पीलीभीत प्रभागीय वन अधिकारी पीलीभीत ,SHO पूरनपुर एसएचओ पीलीभीत आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।






