मिशन हौसला के तहत कोरोना संक्रमित मरीज को पुलिस ने उपलब्ध कराया ऑक्सीजन सिलेण्डर।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

जनपद में पुलिस का मिशन हौसला अभियान जारी है। जिसके तहत पुलिस कर्मियों द्वारा जरुरतमंदों को विभिन्न प्रकार से सहायता प्रदान की जा रही है। गुरुवार को थाना गंगोलीहाट को 112 के माध्यम से प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश बल्लभ को कमल सिंह बताया कि उसके ताऊजी मनोहर सिंह निवासी बोयल, जो कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें कोविड-19 वॉर्ड सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती किया है।

उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा है, डॉक्टर द्वारा उन्हें हायर सेंटर पिथौरागढ़ ले जाने की सलाह दी गई है। परंतु अभी तक मौके पर एम्बुलेन्स नहीं आई है और आक्सीजन की जरूरत भी है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए एस0आई0 मोहन चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम सीएचसी गंगोलीहाट मौके पर भेजी गई।

पुलिस टीम द्वारा सीएचसी के चिकित्सक एवं मौके पर मौजूद स्टाफ से संपर्क कर कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराते हुए 108 एम्बुलेंस कर्मियों से सम्पर्क कर मरीज को उपचार के लिए हायर सेंटर पिथौरागढ़ रवाना किया । इस त्वरित कार्रवाई के लिए परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *