


NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
कल शाम को भारी बारिश के चलते धौली नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण भँग्यूल पुल एक बार फिर बह गया है। 7 फरवरी की भीषण आपदा में भी यह पुल बह गया था। जिससे भँग्यूल के लोगों का सम्पर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया था लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा यहां पर बड़ी मसक्त से और बहुत जल्दी पुल निर्मित किया गया किन्तु अभी 2 ही महीने बाद यह पुल फिर बह गया। जिससे भँग्यूल का संपर्क फिर एक बार अन्य क्षेत्रों से कट गया है।








