बेरीनाग में बनाया गया कोविड अस्पताल तीन दिन में होगा संचालित।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

जनपद में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए लगातार मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय सेना व सेना चिकित्सालय पिथौरागढ़ द्वारा तहसील बेरीनाग में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए कोविड अस्पताल बनाया गया है। उक्त चिकित्सालय के संचालन को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में प्रशासन एवं सेना के अधिकारियों के मध्य एक बैठक हुई।

बैठक में बेरीनाग में सेना द्वारा स्थापित किए गए चिकित्सालय के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि सेना के साथ संयुक्त प्रयास से स्थापित चिकित्सालय तीन दिन में संचालित हो जाएगा। वहीं पर कोविड संक्रमित व्यक्तियों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में जो भी अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जानी है वह सभी दो दिन में आपसी समन्वय के साथ कर ली जाय। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय तक निर्मित संपर्क मार्ग को पक्का/इंटर लॉकिंग टाइल्स किए जाने के लिए भी ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, सेना से कर्नल रोहित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एच सी पंत, प्रशिक्षु आईएएस दिवेश सासनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *