


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
पुरे उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के बाद जगह जगह से नुकसान की खबरें आ रही है जहां बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह बाधित होने की खबर है वहीं गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भारी बर्फबारी लगातार जारी है।
अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लाक के ग्राम सभा धूरा संगरौली मैं श्रीमती भागूली देवी पत्नी स्वर्गीय बची राम जी का आवासीय मकान लगातार हो रही बारिश व अतिवृष्टि के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। भागूली देबी पूरे परिवार सहित पड़ोसी के मकान में रह रही हैं।अब ब्लाक कांग्रेस कमेटी लमगड़ा ने पत्र लिखकर उपजिलाधिकारी से अति शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है ताकि विधवा महिला पुनः अपने आवास में रह सके।








