कोविड नियंत्रण के लिए बनी समितिया आई अपने अस्तित्व में।

NEWS 13 प्रतिनिधि कैलाश कोरंगा, मुनस्यारी:-

कोविड नियंत्रण के लिए बनी समितिया अपने रौल में आ गई है। खसियाबाड़ा तथा वल्थी में आज समिति की बकायदा बैठक हुई। रालम, बुई, पातो के लोगो की कोविड जांच में दो पोजिटिव मिले। पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने आज दरकोट गांव पहुंचकर होम आइसोलेशन में रहने वाले 6 परिवारो को राशन, सब्जी आदि सामान दिया।

सीमांत ने कोरोना को हराने के लिए कमर कस ली है। स्वास्थ विभाग ने हाईस्कूल बुई में कैम्प लगाकर 20 लोगो का आरटीपीसीआर जांच तथा 44 लोगो का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। रैपिड़ में दो लोग पोजेटिव निकले। जिन्हे होम आइसोलेशन किया गया।

आज खसियावाडा तथा वल्थी में कोविड नियंत्रण समिति की बैठक में कोविड से निपटने के लिए योजना बनाई गई। दरकोट में होम आइसोलेशन में रह रहे कूल 6 परिवारो को पुलिस उपाधीक्षक रौतेला ने गांव में जाकर राशन वितरण किया। सीमांत क्षेत्र में कोविड को मात देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियो ने पहल को तेज कर दिया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता कोरंगा ने आशा न आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ मिलकर कोविड नियंत्रण में लगी है। पापड़ी के ग्राम प्रधान चरन सिंह पापड़ा भी आशा कार्यकत्री के साथ में इस जंग के मैदान में है।

खसियाबाडा़ के ग्राम प्रधान के संजू धामी भी कोविड के खिलाफ़ जंग ए मैदान में उतर चुके है। हर गांव की रोज रिर्पोट आ रही है, जिसे देखकर आगामी रणनीति बनायी जा रही है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि ग्राम स्तर पर कोविड का रोकथाम से यह नियंत्रण में आयेगा। कहा कि सीमांत को कैसे सुरक्षित कर सकते है। इसके लिए पल पल का अपडेट लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *