


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
( 1 ) चीड का पेड़ सडक पर गिरने से कोसी सोमेश्वर मार्ग बाधित कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारु:-
आज दिनांक 20.05.2021 की प्रातः समय करीब 09.00 बजे थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह विष्ट को फोन से सूचना मिली की क्षेत्र में कल दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण भगतोला पातलीबगड़ के मध्य एक मोटा चीड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया है जिसके कारण कोसी सोमेश्वर मार्ग में यातायात बाधित हो गया है इस सूचना पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना सोमेश्वर से उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम मय वुडकटर एवं अन्य आपदा उपकरण के साथ राहत कार्य हेतु तत्काल मौके पर रवाना किया गया और घटना की सूचना जिला कन्ट्रोल रुम को दी गयी और जिला मुख्यालय से FSSO उमेश चन्द्र परगाई के नेतृत्व मे फायर सर्विस की रैश्क्यू टीम भी मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंची तथा फायर सर्विस टीम एवं थाना सोमेश्वर की रैश्क्यू टीम द्वारा करीब 02 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद समय करीब 11.00 बजे पेड़ को उडकटर से मार्ग में यातायात संचालित किया किया गया।
( 2 ) कोविड -19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही:-
थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा कोविड़ -19 के नियमो का उल्लंघन करने वाले 72 व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे मौके 7,200 / रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया , जो सोशलडिस्टैन्स के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये गये , इस दौरान जरुरतमन्द लोगों को नि : शुल्क मास्क भी वितरित किये गये तथा क्षेत्र में अनाउन्मैन्ट कर लोगों से कोविड -19 के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया ।
( 3 ) मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही:-
वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 02 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए सम्बन्धित वाहन चालकों से मौके पर 1,000 / – रुपया संयोजन शुल्क वसूला गया।
कुल चालान:-
थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा नियम / कानून का उल्लंघन करने वाले कुल 74 व्यक्तियों का विभिन्न अधिनियम के तहत चालान करते हुए कुल 8.200 / – रूपया जुर्माना वसूल किया गया है।








