


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला ओपी शर्मा के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों/ कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है। इस क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ उ0नि0 महेश चन्द्र द्वारा पुलिस टीम के साथ भिन्न-भिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों कुँवर सिंह, भूप सिंह को लॉकडाउन के दौरान निर्धारित समय के पश्चात दुकान खोलकर सब्जी बेचने पर एवं विनीत जोशी को निर्धारित समय के पश्चात किराने की दुकान खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली धारा- 188/269 भा0द0वि0 व 51 B आपदा प्रबन्धन अधि0 के अन्तर्गत दो पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये।
थाना नाचनी क्षेत्रान्तर्गत उ0नि0 कंचन कुमार पडलिया, चौकी प्रभारी क्वीटी द्वारा पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान आरोपी हरीश सिंह को 12 बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध थाना नाचनी में धारा – 60 आबकारी अधिनियम, 188 भा0द0वि0, 51 B आपदा प्रबन्धन अधिनियम व धारा – 03 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमाँशु पंत द्वारा पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों रमेश प्रसाद, भूपेन्द्र प्रसाद को समय के पश्चात चिकन शॉप खोलने पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली डीडीहाट में धारा- 188/269 भा0द0वि0, 51 B आपदा प्रबन्धन अधि0 व धारा- 03 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति सुनील नाथ को थानाध्यक्ष थल बिशन लाल द्वारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए रु0 5000/- का नगद चालान किया गया है।








