


NEWS 13 प्रतिनिधि लाखी सिंह रावत, प्रताप नगर:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ सम्बन्धी चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण मेंं थाना लम्बगांव पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भल्डियाणा जाने वाले पुराने तिराहे के पास सड़क मार्ग से दो अभियुक्तो मन्जीत शाह पुत्र सोहन शाह को 10 लीटर कच्ची अवैध शराब व प्रदीप पुत्र स्व0 रमेश लाल को 10 लीटर कच्ची अवैध शराब की तसकरी करते हुये गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना लम्बगांव पर मु0अ0स0 16/2021 व 17/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त:-
1- मन्जीत शाह पुत्र सोहन शाह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मोटणा तहसील प्रतापनगर थाना लम्बगांव टि0ग0।
2- प्रदीप पुत्र स्व0 रमेश लाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मोटणा तहसील प्रतापनगर थाना लम्बगांव टि0ग0।
पुलिस टीम:-
1. कानि0 324 ना0पु0 शैलेन्द्र गुसांई।
2. कानि0 13 ना0पु0 कुलदीप सिंह।
3. कानि0 201 स0पु0 दीपक कुमार।








