प्रदेश में लगातार बारिश के कारण भवाली में सुरक्षा दीवार टुटने से दम्पत्ति मलवे में दबे तो बाजपुर में घर टूटने से दो की मौत।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

भवाली में भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक नव निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूटकर नीचे वाले घर में घुस गई। जिससे घर में सो रहे दो लोग मलवे में दब गए। जानकारी के अनुसार कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश से नगारी गांव निवासी प्रीति भल्ला पति जर्नल अमरजीत सिंह भल्ला के घर में गुरुवार सुबह नव निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार गिर गई। आनन फानन में दोनों ने बाथरूम में जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सुबह रेस्क्यू कर दोनों को सीएचीसी भेजा गया। प्रीति भल्ला को ज्यादा चोट लगने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बाजपुर में केलाखेड़ा के निकट गांव रम्पुरा काजी स्थित कच्चे मकान की दीवार गिर गई। मकान केअंदर सो रहे दो लोगों की दबकर मौत हो गई। गुरुवार सुबह पांच बजे बहुत तेज हवा और बारिश के चलते गांव रम्पुरा काजी में एक कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। कच्चे मकान के अंदर सो रहे शंकर 28 वर्ष निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और मुकेश 40 वर्ष निवासी खेड़ा रुद्रपुर की दबकर मौत हो गई।

सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एसडीएम विवेक प्रकाश सीओ वंदना वर्मा एसओ बीसी जोशी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *