ग्राम प्रधान की सराहनीय पहल को उपजिलाधिकारी की स्वीकृति, अपने भवन को सौंपा वैक्सीनेशन सैन्टर बनाने हेतु प्रशासन को।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

डीडीहाट प्रदेश की एकमात्र आदिम जनजाति वनराजि परिवारों के गांव खेतार कन्याल मे टीकाकरण की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान महेश सिंह ने वैक्सीनेशन सेंटर के लिए अपना भवन प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। इस बाबत उन्होंने एस०डी०एम को पत्र लिखकर उनकी भी स्वीकृति ले ली है। ग्राम प्रधान ने भवन मे बिजली, पानी, पंखे तथा बैंड भी उचित व्यवस्था की है। साथ ही लोगो के बैठने के लिए 100 कुर्सियां भी लगाई है। ग्राम प्रधान के इस सराहनीय कार्य को उपजिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया गया है। वनराजियों को अब डीडीहाट के चक्कर नहीं काटने होंगे।

वनराजि गांव मदनपुरी, कूटा, जमतड़ी के ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी। आर्थिक रूप से कमजोर इस जनजाति के लोगों को आने जाने में 200 रुपये तक किराए पर खर्च करने पड़ रहे थे।

वनराजियों के वैक्सीनेशन में आ रही इस दिक्कत को देखते हुए ग्राम प्रधान महेश कन्याल ने देवीसूना में अपने तीन कमरे का भवन वैक्सीनेशन सेंटर के लिए तहसील प्रशासन को सौंप दीया है जिसकी देख-रेख का जिम्मा स्वयं ग्राम प्रधान महेश सिंह कन्याल उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *