


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
राज्यसभा सांसद उत्तराखंड द्वारा अपनी सांसद निधि से 35 (10+25) लाख 2019-20 के सांसद निधि की द्वितीय किश्त का केंद्र सरकार द्वारा अवमुक्त करने के बाद आक्सीजन प्लांट के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर को अवमुक्त करने के आदेश कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही अल्मोड़ा,चम्पावत,पिथौरागढ़, चमोली,पौड़ी, टिहरी,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के लिए 10-10 लाख, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी व राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के लिए 15-15 लाख अपनी सांसद निधि की 2019-20 की किश्त केंद्र सरकार से अवमुक्त करने के बाद सभी जिलों के लिए अवमुक्त करने के आदेश कर दिए गए है।








