थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा माईक्रो केन्टोन्मेंट जोन ग्राम चनोली और ग्राम हवालबाग का भ्रमण कर लोगो से की नियमों का पालन करने की अपील।

NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-

( 1 ) थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा माईक्रो केन्टोन्मेंट जोन ग्राम चनोली और ग्राम हवालबाग का भ्रमण कर लोगो से की नियमों का पालन करने की अपील।

थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में दिनांक 18.05.2021 को उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता द्वारा थानाक्षेत्र में माईक्रो केन्टोंमेन्ट जोन घोषित किये गये ग्राम चनोली और ग्राम हवालबाग का भ्रमण किया तथा माईक से अनाउन्समेंट करके गांव के लोगों से कोविड -19 नियमों का पालन करने की अपील की गयी तथा लोगों को अपने घरों में रहने एवं अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने और मास्क का प्रयोग करने तथा सामाजित दूरी बनाये रखने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त कोविड़ -19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिनांक 18.05.2021 को जारी नवीन गाईड लाईन का पालन करने हेतु थाना क्षेत्र मे माईक से अनाउन्समैंट कर लोगों को जागरुक किया गया तथा लोगों को सख्त लहजे में हिदायत भी दी गयी कि कोविड -19 की नवीन गाईड लाईन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी एक्ट एवं कोविड -19 विनियमावली के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी, तथा इस दौरान जरूरतमन्द लोगों को निःशुल्क मास्क भी वितरित किये गये।

( 2 ) कोविड -19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही:-

थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक 17.05.2021 को कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 59 व्यक्तियों के विरुद्ध राज्य महामारी कोविड -19 नियमावली के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे मौके 5,900 / – रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया , जो सोशलडिस्टैन्स के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये गये , इस दौरान जसरतमन्द लोगों को निःशुल्क मास्क भी वितरित किये गये तथा क्षेत्र में अनाउन्मैन्ट कर लोगों से कोविड -19 के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया ।

( 3 ) मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही दिनांक 17.05.2021 को वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाला कुल 01 बाहन चालक का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए सम्बन्धित वाहन चालक से मौके पर 500 / – रुपया संयोजन शुल्क वसूला गया है ।

कुल चालान :- उपरोक्तानुसार दिनांक 17.05.2021 को थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा नियम / कानून का उल्लंघन करने वाले कुल 60 व्यक्तियों का विभिन्न अधिनियम के तहत चालान करते हुए कुल 6,400 / – रूपया जुर्माना वसूल किया गया है।

कोविड -19 संक्रमण महामारी के बचाव हेतु थाना परिसर को किया गया सैनीटाईज:-

कोविड -19 संक्रमण महामारी की रोकथाम हेतु आज दिनांक 18.05.2021 को जिला पंचायत सदस्य अल्मोडा श्रीमती उमा वर्मा के सौजन्य से थाना परिसर , कार्यालय , बैरिक हवालात , भोजनालय एवं परिसर में स्थित सरकारी आवासों को सैनीटाईजिंग कराया गया।

देखिए वीडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *