एस0एस0पी0 अल्मोड़ा की त्वरित कार्यवाही के निर्देश, पुलिस टीम के अथक प्रयास से 06 तोला सोना व अन्य कीमती सामान (चार लाख रूपये) हुआ बरामद कर किया सुपुर्द, शिकायतकर्ता ने अल्मोड़ा पुलिस का किया आभार।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

दिनांक 11/05/2021 को श्रीमती सुमन मेहरा पत्नी श्री विनोद कुमार मेहरा निवासी सरकार की आली लोअर माल रोड अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 11/05/2021 को अपने जेवरात, नगदी मोबाईल फोन व जरुरी कागजात स्थानीय बाजार में कहीं खो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।

उक्त सम्बन्ध में विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में आकर श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को जेवरात खो जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार को कार्यवाही हेतु एक विशेष टीम गठित कर शीघ्र नगर के सीसीटीवी फुटेज खगाॅलने हेतु अन्य कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

गठित टीम में उ0नि0 अम्बी आर्य, का0 खुशाल राम, का0 संदीप कुमार की टीम द्वारा घटनास्थल लोहे के शेर के आस-पास एवं अन्य मार्गो के सभी कैमरों को चैक किये।

अथक मेहनत एवं प्रयास से डाटा चैक किये जाने पर देखा गया कि एक महिला उक्त बैग को उठा रही है उसके उपरान्त एक वाहन में बैठते हुए देखी गयी, इसके आधार पर वाहन उपरोक्त का पता लगाये जाने पर चालक पूछताछ किये जाने पर महिला की ढूढ़ खोज कर पता लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा महिला लगाकर महिला से पूछताछ पर बताया कि उसे यह बैग लोहे के शेर के पास लावारिश पड़ा मिला जिसे वह अपने साथ ले आई। महिला द्वारा बैग पुलिस टीम को सुपुर्द किया गया जिसमें से निम्न सामान बरामद हुआ।

1- नाक की नथ, 2- हाथ की पौंजी 3- शीशफूल 4- मंगलसूत्र, 5- कान के झुमके, पायल, 6- नाक की लोंग कुल- 06 तोला 7- मोबाईल रियलमी, 08- पासबुक, 09- चैक बुक, 10- आधार कार्ड, 11- आयुष्मान कार्ड, 12- 5000 रुपये बरामद सामान की शिकायतकर्ता से शिनाक्त कर सभी सामान सुपुर्द किया गया।

अपना खोया सामान पाकर शिकायतकर्ता ने बताया कि बैग मेरी गलती से लोहे के शेर के पास छूट गया था। पुलिस टीम की त्वरित व सतर्कता की कार्यवाही व अथक परिश्रम करने के उपरान्त मेरा बैग जिसमें करीब 06 तोला सोने के आभूषण तथा मोबाईल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ, जिसके लिए एस0एस0पी0 अल्मोड़ा महोदय एवं पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *