


अल्मोड़ा:- बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले में 139 कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए हैं। इन संक्रमित रोगियों में ताड़ीखेत के 16, द्वाराहाट के 14, चौखुटिया के 11, धौलादेवी के 8, सल्ट के 5, लमगड़ा के 2 व 29 केस लोधिया बैरियर से पॉजीटिव पाए गए हैं। जिनमें धारानौला, खोल्टा, सरकार की आली, पूर्वी पोखरखाली, जाखनदेवी, खत्याड़ी, बेस, बाड़ी बगीचा, पुलिस लाइन, नरसिंहबाड़ी, धामस, विवेकानंदपुरी, कसारदेवी, स्यालीधार आदि स्थानों के संक्रमित लोग शामिल हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 509 हो गई हैं। कुल केसों की संख्या 4247 और अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 3710 पहुंच गई है।








