


NEWS 13 प्रतिनिधि गंगोलीहाट:-
गणाई गंगोली की भारतीय स्टेट बैंक की गणाई शाखा एक हफ्ते के लिए बंद की जा रही है इस दौरान आप बैंक के काम के लिए घर से ना आएं गौरतलब है कि स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिस वजह से बैंक को एक हफ्ते के लिए बन्द किया जा रहा है। ताकी संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इस दौरान बैंक में साफ सफाई व सेनेटाइजर का काम किया जायेगा।



