जिलाधाकारी पिथौरागढ़ व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बड़ालू का किया आकस्मिक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्र में पाइ गई अनेक अनियमितताएं।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण, से बचाव एवं रोकथाम हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मिलकर कार्य किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत आज को जिलाधिकारी पिथौरागढ आनन्द स्वरूप व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ सुखबीर सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बड़ालू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ केन्द्र में कई अनियमितताएं पायी गयी, जिस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सी0एम0ओ0 पिथौरागढ को निर्देशित किया गया । वर्तमान समय में उत्तराखण्ड में चल रहे मिशन हौसले में प्रशासन भी सहयोग कर रहा है, जिससे आम जनता में भी एक दूसरे की मदद करने की भावना जागृत हो रही है जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पिथौरागढ की जनता से इस महामारी से निपटने हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *