


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सेवा सप्ताह के तहत कोविड-19 के कंटेनमेंट जोन supacote में 45 परिवारों को मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती रेखा आर्य के आव्हान पर खाद्य सामग्री वितरित की गई वितरण समारोह में विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी जिला पंचायत प्रतिनिधि भोपाल मेहरा मंडल महामंत्री चंदन बिष्ट प्रधान सुपाकोट महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती ललिता पंत उपस्थित रहे खाद्य सामग्री कोविड-19 के पूर्ण नियमों के तहत वितरित किया गया।






