जनपद अल्मोड़ा में आज 257 कोरोना पॉजिटिव केस आये वही 01 कोरोना पॉजिटिव की हुई मृत्यु। 

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

जनपद अल्मोड़ा में आज  कुल 257 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। 01 कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई है।

कुल केस – 9199

डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 7621

एक्टिव – 1469

मृत्यु – 109

ब्लॉक सल्ट 48, ताड़ीखेत 26, चौखुटिया 23, धौलादेवी 23, द्वाराहाट 17, स्याल्दे 8, भिकियासैंण 4, ताकुला 7, रानीखेत लोकल 23, हवालबाग 21, भैंसियाछाना 5, लोधिया बैरियर 5 केस के अलावा 47 केस अल्मोड़ा शहर व आसपास के स्थानों से हैं।

कुल केस – *257*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *