


NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
भगवान रूद्रनाथ की डोली भी कैलाश रवाना, 17 मई को खुलेगें चतुर्थ केदार के कपाट।
कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुये बेहद सादगी में चारों धामों के साथ साथ पंच केदारों और पंच बद्री के भी कपाट खोलने की प्रक्रिया जारी है। आज चतुर्थ केदार भगवान् रुद्रनाथ की डोली कुछ देर पहले गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर परिसर से कैलाश के लिए रवाना हो गई है। आज भगवान रुद्रनाथ की डोली मखमली बुग्याल पनार में रात्रि विश्राम करेगी और 17 मई को ब्रह्ममुहूर्त पर हिमालय के मखमली बुग्यालो के मध्य स्थित चतुर्थ केदार भगवान् रुद्रनाथ के कपाट आम भक्तजनों के लिए ग्रीष्मकाल हेतु खोल दिए जायेंगे।








