


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
जनपद के नारायण नगर थाना अस्कोट निवासी एक व्यक्ति ने फोन के माध्यम से थाना अस्कोट में सूचना दी कि उसकी पत्नी 14.05.2021 की सांय 08.30 बजे घर से नाराज होकर कहीं चली गयी है तथा अभी तक वापस नही आयी तथा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नही चल पा रहा है । पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अस्कोट मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा चौकी प्रभारी ओगला उ0नि0 हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश कर, सुरागरसी-पतारसी करते हुए उक्त गुमशुदा महिला को 24 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने त्वरित कार्यवाही किये जाने को लेकर पुलिस की सराहना की है।








