


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
देहरादून के बाद अब अल्मोड़ा मे भी ब्लैक फगस के लक्षण पाई जाने की खबर है प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के बेस अस्पताल में भी ब्लैक फंगस का एक केस सामने आ सकता है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अमित आर्या ने बताया कि अल्मोडा अस्पताल के एक डॉक्टर के बुजुर्ग पिता जिनकी उम्र 64 साल हैं उनको कोरोना संक्रमित होने के बाद कोविड अस्पताल बेस में भर्ती किया गया था ।डाक्टर के अनुसार बुजुर्ग शुगर की बीमारी से भी पीड़ित है , अचानक तीन दिन पहले उनकी आंख में सूजन और तेज सर दर्द की शिकायत बढ़ गई। उनका सीटी स्कैन कराया गया। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन में ब्लैक फंगस के समान लक्षण पाए गए।
अल्मोड़ा के अस्पताल में ब्लैक फंगस की जांच सुविधा नही होने के कारण संदिग्ध को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। जब वहां पर मरीज की जांच की जाएगी। मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।








