


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोडा़:-
1. “मिशन हौसले” को लगातार अल्मोड़ा पुलिस श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में सफल बना रही है। कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना मिली कि सिकुड़ा बैण्ड के पास पंचायत घर में एक असहाय बुर्जुग जो कि अकेले निवास कर रहे हैं, एवं परिजनों द्वारा उनकी कोई खबर नहीं ली जा रही है एवं उन्हें खाद्य सामग्री व सब्जी आदि की आवश्यकता है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार द्वारा तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर उक्त बुजुर्ग को राशन/सब्जी आदि सामग्री देते हुए, कुशलक्षेम पूछी, मदद का भरौसा दिलाया गया, तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आस-पास के लोगों के जरिये काॅल करने हेतु कहा गया।
मिशन हौसले को अपने साथ पाकर बुजुर्ग के खुशी के आंसू झलक गए एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया।
2. फरियादी की फोन काॅल प्रभारी निरीक्षक ने भेजी दवा, लमगड़ा पुलिस ने पैदल जाकर 05 लोगों की दवाईयाॅ पहॅुचाई उनके घर, मिशन हौसले का किया आभार।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार महोदय द्वारा चलाई गयी “मिशन हौसला” पहल को सफल बनाने हेतु श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त पुलिस बल को अपने कर्तव्यों के साथ ही प्रत्येक जरूरतमन्दों की फरियाद पर उनकी मदद किये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। परिणामस्वरूप पुलिस कर्मियों द्वारा आमजनमानस की सेवा हेतु हर सम्भव मदद किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरूण कुमार को दलीप सिंह रौतेला द्वारा बताया गया कि उनके परिवार में 05 लोग बीमार हैं, जिन्हें आवश्यक दवाईयों की आवश्यकता है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा डाॅ0 से सम्पर्क कर अल्मोड़ा से दवाईयाॅ लमगड़ा थाना भिजवाई गयी। जिसे का0 गोविन्द एवं का0 विजय कुमार द्वारा सड़क मार्ग से 04 किलोमीटर पैदल दूर द्युली रौतेला गाॅव फरियादियों को दवा उपलब्ध कराई गयी। कर्फ्यू के दौरान पाॅच लोगों की दवाइयाॅ उनके घर तक पहॅुचाने में अल्मोड़ा पुलिस के मिशन हौसले की सराहना की गयी।








