


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
मद्महेश्वर घाटी के अन्तिम गॉव गौडांर मे आज स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेशन टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगाई। एक ओर जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में निर्धारित वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ग्रामीण टीकाकरण का लाभ ले रहे हैं वहीं सीमान्त गॉव गौडांर के ग्रामीण अभी तक वैक्सीनेशन से अछूते थे । सड़क से लगभग 6 कि.मी. दूर मद्महेश्वर घाटी के अंतिम गॉव गौडांर के ग्रामीणों को टीकाकरण के लिये कई किमी पैदल व सड़क से केन्द्र तक पहुंचने को मजबूर थे। ऐसे में कालीमठ वार्ड से जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन टीम ने 6 किमी. पैदल गॉव मे जाकर ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगाई।
कालीमठ वार्ड से जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने वताया कि गॉव में सभी बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई गई है। यह गाँव सडक मार्ग से (6 किमी0 )पैदल है, सडक न होने के कारण गाँव के असहाय और बुजुर्गों का टीकाकरण नहीं हो पाया था, ग्राम प्रधान श्री बीर सिंह पंवार व सामाजिक कार्यकर्ता श्री बीरेन्द्र पंवार सहित ग्रामवासियों ने अवगत कराया, कि गॉव के बुजुर्गो व असहाय लोगों का टीकाकरण कराना संभव नही हो पा रहा है।
ग्रामीणों को आ रही समस्याओं को उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई जिसके बाद आज गाँव में सबका टीकाकरण हो गया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का धन्यवाद अदा किया।








