


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
आज राज्य में 5654 नए संक्रमित केस मिले हैं जबकि 197 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। वही आज विभिन्न अस्पतालों से 4806 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि अभी भी राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 80 हजार लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 7:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज:-
अल्मोड़ा में 339
बागेश्वर में 138
चमोली में 215
चंपावत में 42
देहरादून में 1423
हरिद्वार में 464
नैनीताल में 1037
पौड़ी गढ़वाल में 482
पिथौरागढ़ में 246
रुद्रप्रयाग में गढ़वाल में 405
उधम सिंह नगर में 384
तथा उत्तरकाशी में 428
लोगों में इस संक्रमण के मिलने के साथ ही राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 5654 हो गया है।






