पिथौरागढ़ पुलिस ने 20 वर्षीय गुमशुदा युवक को डीडीहाट से बरामद कर सकुशल किया घरवालों के सुपुर्द।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

बीते पांच मई को नैकीना चण्डाक से एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ में गुमशुदगी की तहरीर दी थी कि उसका पुत्र उम्र 20 वर्ष बिना बताये घर से कहीं चला गया है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षकसुखबीर सिंह के आदेशानुसार व श्रेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार के नेतृत्व में उनि मोहन बोरा चौकी प्रभारी चण्डाक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

गुमशुदा की बरामदगी के लिए सर्विलांस की मदद से सुरागरसी पतारसी करते हुए आज दिनांक 15.05.2021 को डीडीहाट से गुमशुदा युवा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । पुलिस के इस कार्य को लेकर गुमशुदा के परिजनों पुलिस कर्मियों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *