कोरोना संक्रमण से मरने वालो के अंतिम संस्कार स्थल का डी०एम व एस०पी ने किया निरीक्षण।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण, से बचाव एवं रोकथाम को लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत व लगन से कार्य किया जा रहा है। “मिशन हौसला” को पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के नेतृत्व में सफल बनाते हुए पुलिस लगातार मेहनत कर रही है । मिशन हौसला के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण से मृतकों में जिनके परिजन अन्तिम संस्कार करने में अक्षम हैं या नही आते हैं, उन शवों का अन्तिम संस्कार पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के सहयोग से किया जा रहा है । जिसके दृष्टिगत शनिवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप व पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा शमशान घाट का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया।

दाह संस्कार के लिए लकड़ियां काफी दूर से पैदल ले जानी पड़ रही है जिसके लिए रास्ते को अच्छा बनाने के लिए जेसीबी मशीन लगवायी गयी और लकड़ियों की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के शवों को सावधानी पूर्वक तथा अच्छी तरह से आबादी से दूर जलाई जा रही हैं, जिससे आस पास की जनता को संक्रमण का कोई भी खतरा नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *