नशे में धुत्त होकर कोबरा सांप को पकड़ने की शर्त में 500 की शर्त तो युवक जीत गया लेकिन जान गवानी पड़ी।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक गांव में कुछ नशेड़ी युवाओं का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ये युवक एक खतरनाक सांप कोबरा को छेड़ रहे है और उसे पकड़ने की भी कोशिश कर रहे है। इनके इस दुरसाहस के चलते कोबरा ने एक युवक के हाथ में डस लिया। डंसने के कुछ ही घण्टों के बाद युवक अपनी जान गंवा बैठा। दरअसल शराब पिए हुए व्यक्ति को सांप काट ले तो ऐसी स्थिति में एंटीवेनम इंजेक्शन भी नहीं लगता।

कोबरा के काटने के तत्काल बाद यदि ट्रीटमेंट नहीं मिला तो व्यक्ति की मौत हो जाती है। वन्य जीव विशेषज्ञों के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रहा सांप स्पेक्टिकल कोबरा है। कोबरा भारत में पाए जाने वाले चार सबसे अधिक विषैले सांपों में से एक है। थैलीसैण के तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद के अनुसार वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है सुरेश कुमार शादी में बैंड बजाने का काम करता था।

किसी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुरेश कुमार अपने चार दोस्तों के साथ अपने घर लौट रहा था इसी बीच उन्हें एक एक कोबरा दिखाई दिया। चारों दोस्त नशे में थे इसलिए शर्त लगी कि जो भी कोबरा को पकड़ेगा उसे 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसके बाद सुरेश कुमार ने कोबरा को पकड़ लिया लेकिन कोबरा ने उसे डंस लिया जिससे जिसके कारण उसे जान गंवानी पड़ी।

विशेषज्ञों के अनुसार कोबरा जितना खतरनाक और जहरीला होता है। उतना ही कम अपने जहर का प्रयोग करता है और सामान्य तौर पर कोबरा काटता नहीं है। वह पहले डराता है। ताकि आप उसके रास्ते से हट जाएं उसे न छेड़ें कोबरा अपना हुड फैलाकर आवाज निकालकर आपको डराने की कोशिश करता है। अपने जहर का प्रयोग कोबरा आख़री समय पर ही करता है। जब उसे लगता है कि आप उसकी जान के लिए खतरा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *