


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड में आज के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 5775 नए संक्रमित मामले आए हैं। वही 116 लोग आज भी कोरोना से जिन्दगी की जंग हार गए। वही 4483 मरीज ठीक भी हुए हैं।
आज देहरादून में 1583
हरिद्वार में 844
नैनीताल में 531
पौड़ी गढ़वाल में 359
पिथौरागढ़ में 225
रुद्रप्रयाग में 285
टिहरी गढ़वाल में 349
उधम सिंह नगर में 692
उत्तरकाशी में 286
चंपावत में 115
चमोली में 201
बागेश्वर में 38
और अल्मोड़ा में 267
मामले सामने आए हैं।






