


उत्तराखंड में मौसम ने जबरदस्त करवट ली है पिछले दो दिनों से कुछ इलाकों में रुक रुक कर बरसात हो रही है। तो कुछ इलाकों में जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई है जिसमें वहां कासतकारो को भारी नुक़सान हुआ है।
वहीं उच्च हिमालय क्षेत्र बद्रीनाथ केदारनाथ सहित अन्य जगहों पर अच्छी खासी बर्फ बारी हुइ है। बागेश्वर जिले में दो दिनों से जहां रुक, रुक कर बारीश हो रही है।
वहीं कपकोट ब्लाक में बर्फ बारी हुइ है। जिसमें अप्रैल में जनवरी जैसी ठंड का आभास हो रहा है। और लोगों ने दुबारा स्वेटर और जैकिट निकाल ली है।






