


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा के धारानौला में एक पीआरडी जवान की बाइक और तेज रफ्तार आल्टो कार मे हुई भिड़ंत में बाइक सवार जख्मी हो गया है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को पीआडी जवान आनंद सिंह कनवाल अपनी बाइक से धारानौला खड़ी बाजार से जैसे ही मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचा। एक तेज रफ्तार आल्टो कार संख्या यूए 01 6061 उसकी बाइक से जा टकराई। भिडंत इतनी तेज थी कि बाइक चालक सड़क गिर गया और उसे काफी गम्भीर चोटें आ गई।
सूचना मिलने पर जिला प्राबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी भी मौके पर पहुंच गये और मामले की जानकारी ली। जिसके बाद राजीव नयन घायल पीआरडी जवान को जिला अस्पताल लाये। जहां डाक्टरों द्वारा उसका शुरू कर दिया है। कार चालक के मुताबिक कार के ब्रेक नही लगने के कारण यह हादसा हो गयी। घायल पीआरडी जवान आनंद कनवाल इन दिनों शिशु सदन की बस के चालक के पद पर कार्यरत है।



