


गंगोलीहाट के ग्राम सभा जरमाल गांव में हुई जबरदस्त ओलावृष्टि व बारिश की वजह से गांव के घरों में मलवा भर गया। जरमाल के ग्राम प्रधान पुष्कर जरमाल ने बताया कि गांव में अतिवृष्टि के चलते फलों व खेतों में खड़ी फसल बिलकुल नष्ट हो गई है। बहुत ज्यादा बारिश होने व ओलावृष्टि को देख गांव वाले भयभीत हो गए क्योंकि गांव के उपर से पानी के साथ आ रहा मलवा तेज़ी से लोगों के घरों में घुस रहा था।
वहीं अध्यक्ष प्रधान संगठन गंगोलीहाट के मुकेश जोशी ने बताया क्षेत्र में हर हो रही ओलावृष्टि व बारिश के कारण क्षेत्र में बहुत नुक्सान हुआ है। मुकेश जोशी ने कहां कि सरकार इसका लेकर प्रभावित परिवारों की मदत करें।
वही जयमाल गांव के ग्राम प्रधान पुष्कर जरमाल ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर ओलावृष्टि व बारिश से हुएं नुकसान से अवगत कराया है।








