भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया में फैलाने वाले का पुलिस ने काटा 5000/- रू का चालान।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़ :-

कोरोना संक्रमण के काल मे जनपद पुलिस पूरी तन्मयता के साथ मिशन हौसला को आगे बड़ा रही है, पुलिस द्वारा जरूरतमन्दों की मदद की जा रही है। कोरोना संक्रमण के विषम परिस्थिति में जब मृतक व्यक्तियों के शव को अन्तिम संस्कार के दौरान उनके परिजन छूने से भी इन्कार कर रहे है, ऐसे शवों व लावारिश शवों का पुलिस अंतिम संस्कार कर रही है।

इस प्रकार की हालातों में कतिपय व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक/अपृष्ठ सूचना प्रसारित कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, जिससे लोगों में सनसनी उत्पन्न हो रही है। इसी क्रम में अजय बल्दिया निवासी एचोली पिथौरागढ द्वारा फेस बुक पर पोस्ट वायरल की गयी है, जिसमें लिखा है कि कोरोना पॉजीटिव वालों की बॉडी को नदी में फैंका जा रहा है । इस पर पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने संज्ञान लेकर उक्त प्रकरण की जाँच करवायी, जिसमें उक्त तत्थ गलत पाये गये । अजय बल्दिया उपरोक्त का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गलत अफवाह फैलाने पर 5000/- रूपए का नकद चालान किया गया तथा भविष्य़ में इस प्रकार का कृत्य नही करने की चेतावनी दी गयी । अजय बल्दिया द्वारा इस सम्बन्ध में माफीनामा दिया गया और बताया गया कि यह पोस्ट गलती से मेरे द्वारा डाली गयी, भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं होगी । सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट अफवाह, आदि पोस्ट करने वालों पर सोशल मीडिया सैल के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *