ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा भारी-भरकम पत्थर गिरा चलतीं कार के उपर।

NEWS 13 प्रतिनिधि टिहरी:-

उत्तराखंड में बुधवार शाम ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। देवप्रयाग से ऋषिकेश की और जा रही बोलेरो पर अचानक पहाड़ी से एक भारी भरकम पत्थर आ गिरा। पत्थर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे में कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है जब देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही एक बोलेरो पर कौड़ियाला-सिंगटाली के बीच अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। तभी एक भारी भरकम पत्थर कार के ऊपर आ गिरा। पत्थर कार के बोनट और छत पर गिरा। पत्थर के गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई।इस हादसे में कार सवार दो लोग कार में ही फंस गए और बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना व्यासी पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे दोनों लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।और तुरंत ही दोनों घायलों को एसपीएस राजकीय असप्ताल ऋषिकेश भिजवाया जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

फिलहाल एम्स में ही दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।कार को पूरण सिंह 54 वर्ष पुत्र चंदन सिंह निवासी आरम देवलधार कुंजापुरी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले चला रहे थे। जबिक उनके साथ मनोहर शर्मा 53 वर्ष पुत्र मंगलदत्त निवासी कनखल हरिद्वार निवासी बैठे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *