


उत्तराखंड में भारी बारिश से जगह जगह बादल फटने की खबरें आ रही है आज प्रसिद्धि कैंची धाम मंदिर के पास शाम के समय बादल फटने से अफरातफरी मच गई। यहां बादल फटने से भवनों व कैंची धाम मंदिर में भारी नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल फटने से हरतप्पा से आने वाले नाले ने भारी तबाही मचाई है। कैंची धाम मंदिर में चल रहे नव निर्माण का कार्य पुरी तरह ध्वस्त हो गया। साईं कुटिया सहित आस पास के घरों में पानी के साथ आया मलवा भर गया।
वही खबर है कि हल्द्वानी रानीखेत अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बह गया है, पाडली पुल से कैंची धाम तक 6 जगह पर भारी मलवा आने से रोड बंद हो गयी है। तथा कुछ जगहों पर रोड़ भी बह गई। कोई जान माल की हानी नहीं हुई है, मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है।
देखिए वीडियो:-




So scared flood