


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देहरादून के सेलाकुई स्थित राज्य मानसिक अस्पताल में सीएमएस समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित हो गये। इसमें सहायक स्टाफ के साथ ही आठ मानसिक रोगी भी शामिल हैं। मानसिक रोगियों को कोविड अस्पतालों ने भर्ती करने के मना कर दिया। इसके बाद मानसिक अस्पताल में ही उन्हें आइसोलेट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। अस्पताल में 16 लोगों के संक्रमित होने से अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। चिंता इस बात की बनी हुई है। कि मानसिक रोगियों से अन्य लोगों को भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। संक्रमितों में सीएमएस के अलावा तीन स्टाफ नर्स तीन वार्ड आया और एक फार्मासिस्ट भी शामिल हैं।
अस्पताल में कुल 30 बेडो की संख्या हैं जबकि अभी वहां 44 मानसिक रोगी भर्ती हैं। सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव में कोई इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। हालांकि अस्पताल स्टाफ ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी है।27 अप्रैल को सीएमएस के साथ रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव आया था। पाज़िटिव आने के बाद भी वह लगातार अस्पताल में सक्रिय रहा। सीएमएस ने भी खुद को आइसोलेट नहीं किया।
इसी दौरान अन्य स्टाफ और मानसिक रोगी भी संक्रमित हो गए। बताया जा रहा है कि कोविड अस्पतालों ने उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया है। अब अस्पताल में ही उनके लिए दवा और ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया है।








