


NEWS 13 प्रतिनिधि बृजेश तिवारी, पिथौरागढ़:-
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों/ कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार व व0उ0नि0 महेश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत द्वारा चैकिंग के दौरान रविन्द्र चन्द्र निवासी भंडारी, आशीष पुनेठा लिंक रोड, मयूर केमू स्टेशन, चन्द्र बल्लभ भट्ट कृष्णापुरी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ में धारा 188/269 भादवि व 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये। साथ ही रविन्द्र चन्द्र निवासी जाखनी, सुरेश भट्ट विण का कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर 5000/- 5000/- रूपए का नकद चालान किया गया।तथा भविष्य में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, सरकार, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।








