धारचूला विधायक हरीश धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ व मुख्य विकास अधिकारी से की मुलाक़ात ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी किए 90 लाख और 162 गांवों को दवाई, सैनिटाइज़र आदि के लिए दिए 40 लाख।

NEWS 13 प्रतिनिधि बृजेश तिवारी, पिथौरागढ़:-

धारचूला के विधायक हरीश धामी ने बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर आज जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में कोरोनावायरस से बचने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। धामी ने कहा उनका क्षेत्र आपदा के हिसाब से बेहद संवेदनशील है।

कोरोना के आने से यह खतरा और बढ़ा हुआ है। इस दौरान उन्होंने अपनी विधायक निधि से 2 करोड़ धनराशि कोरोना की रोकथाम के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल से मुलाकात की अपनी विधायक निधि से 90 लाख रुपए ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी किए हैं। साथ ही 4000000 लाख रुपए क्षेत्र के 162 ग्राम पंचायतों के लिए दिए हैं, जिसमें प्रभावित परिवारों को दवाइयां, मास्क सैनिटाइजर आदि वितरित किए जाएंगे। धामी ने कहा यह समय परीक्षा का समय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरीके की तकलीफ होने पर उन्हें शीघ्र अस्पताल में संपर्क कर अपनी कोविड-19 जांच करनी चाहिए। पॉजिटिव आने पर डॉक्टर द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करना चाहिए।

साथ ही धामी ने मदकोट स्थित अपने दो होटल जिसमें 28 कमरे हैं उसे कोविड हॉस्पिटल के लिए लिए प्रशासन को दे दिया है और 12 कमरे वाले दूसरे होटल को चिकित्सकों के रहने के लिए दिया है। जिसे शासन जल्द ही तैयार कर इसमें कोरोना रोगियों का उपचार शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *