


करोना संक्रमण को बढ़ता देख आम आदमी पार्टी ने मास्क वितरण अभियान का शुभारंभ किया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह रावत ने रामनगर क्षेत्र में घर-घर जाकर मास्क बांटने के लिए 15 टीमों का गठन किया।
जिसमें:-
रामनगर शहर क्षेत्र में भास्कर जोशी,अर्जुन पाल,नवीन नैथानी,जुल्फिकार अली,मनोज भट्ट ,चंदन नेगी,मोहसिन खान,मोहम्मद शाकिर,निर्मल पाठक,रवि जोशी आदि है। पिरुमदारा ग्रामीण क्षेत्र में नितिन कंडारी सौरव नेगी गौरव रावत है।
कानिया ग्रामीण क्षेत्र में सोभन सिंह तड़ियाल ललित मोहन पांडे मदन राम आनंद राम आदि सामिल है।
सुंदरखाल चुकुम मोहान आदि वनग्राम क्षेत्र से जगदीश प्रसाद दिनेशचंद्र चंपा देवी है।
वीरपुर तारा वीरपुर लच्छी एवं थारी क्षेत्र से कमल सिंह राजेंद्र जीना है।मालधन क्षेत्र से अन्नू शर्मा रणवीर सिंह जितेंद्र कुमार आदि लोगों की टीम गठित की गयी है।








