


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
तहसील अल्मोड़ा व तहसील सोमेश्वर अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के क्रम में अल्मोड़ा / सोमेश्वर बाजार एवं अन्य स्थानीय बाजारों हेतु सब्जियों एवं फलों की दरे वर्तमान प्रचलित मण्डी दरों के अनुरूप निम्नवत् निर्धारित की जा रही है। स्थानीय विक्रेताओ / व्यापारियों को निर्देश दिये गये है कि निर्धारित मूल्यों के अन्तर्गत ही सब्जियों एवं फलो का विक्रय करें अन्यथा कालाबाजारी रोकथाम अधिनियम 1980 के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।








