


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जहां सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को कैसे कंट्रोल किया जाए और वैक्सीनेशन को किस तरह बढ़ाया जाए। इस पर सरकार गहन मंथन कर रही है। सरकार ने 11 मई से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू भी लगा दिया है। इस बीच में शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला भी सरकार ने लिया है।
जैसे ही सरकार की गाइडलाइंन सामने आयी तो शराब के शौकिनों की बैचेनी बढ गई। 11 मई से 18 मई तक शराब की दुकानें भी बंद रहैगी। ए ए खबर लगते ही सैकड़ों लोग सारे कोरोना नियमों को तोड़कर शराब की दुकानों पर पहुंच गए। और लंबी-लंबी कतार लग गई। भीड़ की सुचना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सामाजिक दूरी का पालन कराया। पिछले साल करीब दो महीने के बाद शराब की दुकानों के खुलने के बाद जो नाजारा देखने को मिला था वैसा ही कुछ नजारा नैनीताल जिले में एक बार फिर देखने को मिला।
राज्य में कठोर कोविड-19 कर्फ्यू लगा है और शराब की दुकानें बंद रहेंगी तो पिछले साल की तरह डोलमार के पास दिखा शराब की दुकानों में भीड़ लग गई। जिस तरीके की भीड़ कोरोना। एक तरफ जहां महामारी से लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन नैनीताल में लोगों को जिंदगी से बड़ी शराब नजर आ रही है। नैनीताल जिले की इस घटना ने एक बार फिर शर्मसार किया है।








