


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा में आज कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में पिछले दिनों के पॉजिटिव केसों को देखते हुए अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। जिसे एक अचछे संकेत के तौर पर देखा जा सकता सकता हैं। लेकिन उल्ट इसके आज भी 6 लोगों की जान करोना संक्रमण के वज़ह से चली गई। अल्मोड़ा जनपद में अब तक संक्रमितों की संख्या 7523 हो गई है। जिनमें से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या 6091 है। एक्टिव केस वर्तमान में 1352 हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आज ताकुला से 18 लमगड़ा 1 चौखुटिया 2 धौलादेवी 2 रानीखेत 1 तथा सल्ट में एक नया संक्रमित केस मिला है।



