


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने कुमाऊं दौरे में हल्द्वानी के बाद अबअल्मोड़ा पहुंच है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल में बनाये गए इमरजेंसी वार्ड तथा एचएम में चल रहे टीकाकरण अभियान का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बेस अस्पताल में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि कोरोना काल में पूरा स्वास्थ्य महकमा और पुलिस प्रशासन 24 घंटे कोरोना के खिलाफ दिन रात जंग लड़ रहा है। इस अभियान में पत्रकार भी अपनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी फ्रंट लाइन वर्कस की श्रेणी में रखने की दिशा में वो प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा भ्रमण के द्वारान भाजपा के सभी शीर्ष नेता भी मौजूद रहे।








