भतरौंजखान पुलिस ने 51.742 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार।

कोरोना के हाहाकार के बीच अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर प्रहार।  पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक- 10.05.2021 को प्रभारी चौकी भिकियासैण उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त, आरक्षी शमीम अहमद, महेन्द्र कुमार, सुरेश कोरंगा चैकिंग के दौरान चौकी तिराहा भिकियासैण के पास वाहन सं0 DL1VB- 8227 टाटा सूमो में 1-विजय रावत पुत्र दिनेश रावत निवासी भटवाड़ा तहसील थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल 2- ईश्वर गुसाईं पुत्र धीरेंद्र सिंह गुसाईं निवासी सिली टल्ली थाना थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल 3-ताज वर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी सिली टल्ली थाना थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल के पास से चार कट्टों में कुल 51. 742 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत ₹207000.00 परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर थाना भतरौजखान में मु0 अ0 सं0 15 /21 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीस अहमद ने बताया कि उक्त अभियुक्तगण अपनें गांव से गांजा एकत्रित कर बेचने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *