


शासन का आदेश जारी होने के बाद बैंको में कामकाज के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत SLBC के सभी सदस्य बैंको में केवल सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक काम करैंगे। बैंक को चार बजेतक हर हाल मे बंद करना होगा।
बैंक केवल 50% स्टाफ़ के साथ ही काम करेगा कर्मचारियों के लिए और बिंदु भी पत्र में रखे गए है। SLBC की तरफ़ से जारी गाइडलाइन कल से ही सभी बैंक पर लागु होगी जो व्यवस्था 15 मई तक फ़िलहाल जारी रहेगी।








