


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
ग्राम अधूरीया में विगत दिनों 34 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव आए थे। उक्त ग्राम के अन्य ग्रामीणों का भी आरटी पीसीआर कराया गया था जिसमें 24 अन्य ग्रामीणों का पॉजिटिव आना प्रकाश में आया है।
ग्राम अधुरिया में 58 लोग वर्तमान में पॉजिटिव है तथा गांव सुपाकोट में वर्तमान में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। दोनों ही गांव में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से दोनों ही गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ग्राम माला माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुका है।








