


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सोमेश्वर कोविड 19 की शहरों से पहाड़ को रूख करता कोरोना अब जान लेवा बनता जा रहा जब कि क्षेत्र में माला अधुरिया सहित कई गांवों में दस्तक दे चुका है लेकिन नतीजा सिफर ही है। सोमवार को सोसियल डिस्टेंस की इस तरह धज्जियां उड़ाते हुए खुद ही देख सकते। शराब की दुकान पर अगर इसी तरह पालन हुआ तो जल्दी पहाड़ की शान्त वादियों में भी शमशान घाट में जगह नहीं मिल पायेगी। प्रशासन बेखबर है।








