


NEWS 13 प्रतिनिधि बागेश्वर:-
बागेश्वर जिले में आज रविवार को तीन और कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई और 104 नये करोना संक्रमित मिले हैं । जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीडी जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 1196 सैंपल भेजे गये। अब तक जिले से कुल 81,547 सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 3431 मामले पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव केसों में से 2361 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बाकी 1036 संक्रमित मरीजो में से 81 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं और 955 घर में आईसोलशन पर है।








