आनंद वैली स्कूल में मातृ दिवस पर ऑनलाइन आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं।

NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-

नगर के विद्यालय आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर में आज दिनांक 9 मई को मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक स्तर पर आयोजित की गई। जिसमें कार्ड मेकिंग,, कविता पाठ, गीत गायन , अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और विभिन्न तरीकों से अपने मातृ प्रेम को प्रकट किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कई आकर्षक कार्ड ,, कविताएं, अनुच्छेद प्रस्तुत किए गए।

जिसमें पूर्व प्राथमिक स्तर पर कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में सानिध्या टम्टा कक्षा 2 ने प्रथम, नीमा नयाल कक्षा -2 व आयुष नयाल कक्षा-2 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। व वरुण राना यूकेजी, नैतिक परिहार कक्षा -2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व कविता गायन प्रतियोगिता में मानवी गोस्वामी कक्षा-2ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशी भारती कक्षा -1 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। व हेमा बोरा एलकेजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में कक्ष-5 के विद्यार्थी प्रज्ञा गोस्वामी, तन्मय पांडे,व कक्षा- 4 के विद्यार्थी नव्या राना, निवेदिता हिमगिरी,व कक्षा- 3 के विद्यार्थी कोईना पांडे, कार्तिक जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व अनुष्का राना कक्षा- 5 अनुष्का टम्टा कक्षा -4 अंशुमन जोशी कक्षा -3 ,नमन राना कक्षा- 3, कार्तिक जोशी कक्षा -3 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।व प्रीति बिष्ट कक्षा -5, नव्या अधिकारी कक्षा -3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व कविता गायन प्रतियोगिता में मानवी अलि्मया कक्षा- 4 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्तिक जोशी कक्षा -3 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।व अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता में युवराज बोरा कक्षा -4 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गरिमा भंडारी कक्षा- 3 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

उच्च प्राथमिक स्तर पर कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में समृद्धि टम्टा कक्षा 6, अनुष्का हिमगिरी कक्षा 8, हिमानी बिष्ट कक्षा 8 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व हर्षित पंत कक्षा 8, करन खर्कवाल कक्षा 8, सौम्या भटृ कक्षा 7 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हर्षित बिष्ट कक्षा 7, दक्ष अधिकारी कक्षा 6 , प्रियांशु बोरा कक्षा 6, हिमांशु कक्षा 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।व अनुच्छेद लेखन में अनुष्का हिमगिरी कक्षा 8 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व हर्षित अलि्मया कक्षा-8 द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


माध्यमिक स्तर पर कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में उमा कैड़ा कक्षा 12 विज्ञान वर्ग, दीपा बजेली कक्षा 12 विज्ञान वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिताली जोशी कक्षा 12 विज्ञान वर्ग ने द्वितीय व प्रियंका भट्ट कक्षा 12 विज्ञान वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय गोपाल बिष्ट व प्रधानाचार्य अशोक शर्मा जी ने ऑनलाइन सभी बच्चों को संबोधित कर मां का जीवन में महत्व से परिचित कराया। और सभी बच्चों की प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर सराहना की और विजयी प्रतियोगिताओं को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकगणों ने ऑनलाइन जुड़कर प्रतियोगिता में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया। जिसमें विद्यालय परिवार के सुनीता पांडे और रवि टम्टा, राकेश नयाल, धीरज पांडे, तनुजा बचखेती, हेमा पांडे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *