आज अल्मोड़ा जनपद में 219 नए कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं सात लोगों ने कोरोना के कारण जान गवाई।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा जनपद में लगातार करोना अपने पैर पसारते जा रहा है। अल्मोड़ा जनपद मे बीते 24 घंटों में 219 नए करोना संक्रमित मिले हैं वहीं आज 7 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई। वहीं अन्य मौतों में रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। रविवार यानी आज मिले संक्रमितों में ताकुला से 57 लमगड़ा 23 चौखुटिया 7 ताड़ीखेत 14 धौलादेवी 16 द्वाराहाट 8 रानीखेत 4 भैंसियाछाना 8 हवालबाग से14 केस हैं। वही 54 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के क्षेत्रों से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *